मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के गठन के लिये आवास विकास के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। लखनऊ में हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर के दीर्घकालिक सुनियोजित विकास के लिये शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री योगी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे सभी सरकारी भवन जो उपयोग में नहीं है, जहां निर्माण कार्य अधूरा है उन्हें चिन्हित कर उनका सदुपयोग किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने पीएम जन विकास कार्यक्रम के कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए होटल उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिये बिल्डिंग बाइलॉज में परिवर्तन करने की आवश्यकता है।
Site Admin | जून 24, 2024 8:48 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के गठन के लिये आवास विकास के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये
