जून 22, 2024 8:38 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को समय पर त्रुटिहीन बिजली बिल पहुंचाने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को समय पर त्रुटिहीन बिजली बिल पहुंचाने का निर्देश दिया है। श्री योगी ने लखनऊ में ऊर्जा विभाग की बैठक में अधिकारियों से कहा कि बिजली बिल जमा कराने के लिये उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ-साथ वन टाइम सेटलमेंट-ओटीएस के बारे में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल की वसूली के नाम पर उपभोक्ताओं से किसी भी तरह परेशान न किया जाये। उन्होंने बिजली की आपूर्ति में गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में लगाया है, लेकिन अब क्वालिटी मेंटेन करने पर बल देना चाहिये। उन्होंने कहा कि मेनटेनेस की वजह से अगर बिजली कटौती की जाती है, तो उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति कब तक बाधित रहेगी, इसकी पूर्व सूचना सोशल मीडिया के जरिये जरूर दी जाये। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट मीटर की लगाने के काम में तेजी लाने का निर्देश भी दिया।
बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि नोएडा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ में बिजली की कई बड़ी परियोजनाएं शुरू होने जा रही है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर परियोजना के पहले चरण में राज्य में 25 लाख सोलर रूफटॉफ लगाये जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बिजली आपूर्ति के घंटों में बढ़ोत्तरी की गई है। भीषण गर्मी के बावजूद स्थानीय फाल्ट को छोड़ दिया जाये, तो बीते 15 मार्च से सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने में सफल रही है और कहीं भी बिजली की कोई कमी नहीं हुई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला