मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 8:01 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में योग दिवस के भव्य आयोजन के निर्देश दिए

दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में योग दिवस के भव्य आयोजन के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के खण्ड विकास अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वृहद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। वहीं योग दिवस से पहले प्रदेश भर में योग सप्ताह के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

अमरोहा में योग सप्ताह के अंतर्गत शासन द्वारा आज संयुक्त ज़िला अस्पताल में योग सत्र का आयोजन किया गया। इसमें ज़िलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

 

वहीं बदायूँ में  योग सप्ताह के अंतर्गत आज मानसिक स्वास्थ्य-योग विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। वहीं फ़तेहपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 409 इंटर कॉलेज और लगभग 76 डिग्री कॉलेजों में योगाभ्यास कराया जा रहा है। हमारे विभिन्न प्रतिनिधियों ने योग दिवस के अवसर पर योग प्रषिक्षकों से बात की और योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली।

 

उन्होंने कहा- योग हमारे जीवन को सुखमय बनाने का सुन्दर विकल्प है, हम हमारी आत्मा शरीर और मन सुदृढ़ होकर के एक दिषा में काम करते हैं, तब हमारे जीवन में योग घटित होता है।

 

योग के जो साधक है उनके अंदर सबसे पहले जो भारी भरकम या वो धीरे-धीरे सरलता के साथ हल्के होना शुरू हो जाता है, उनके चेहरे पर प्रसन्नता के भाव होते है, उनके जो मद है उनका निश्कासन शुरू हो जाता है इसलिये हीकलप्लास्ट आपके शारीरिक, मानसिक आध्यात्मिक और सामाजिक समाज को स्वास्थ रखने के लिये आप नित्य दिन अभ्यास करे आप सभी लोगों को कहना चाहूंगा की रोजनाना योग करे।

 

योग करेंगे तो निरोग रहेंगे, खुश रहेंगे। इसका ये हमारा लगातार इस बार की भी तैयारी शुरू हो चुकी है और हम लोग डिपार्टमेंट में पूरी तरीके से जागरूक है। डिपार्टमेंट में इस बार योग दिवस को बहुत कामयाबी के साथ सफलता पूर्वक मना पाये, उसके लिये 21 जून 2022 से लगातार अखंड योग का एक पेंशन हम लोगों का लगातार चल रहा है।