मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कुवैत में हुए अग्निकांड में जान गंवाने वाले गोरखपुर के दो कामगारों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और उन्हें पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। साथ ही जम्मू के षिवखोड़ी में पिछले दिनों हुए हादसे में घायल गोरखपुर के श्रद्धालुओं से भी भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना और उन्हें एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी।