जून 15, 2024 8:27 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार और कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार और कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करते हुए मिर्जापुर और बांदा के चकबंदी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। मैनपुरी में भी चकबंदी से जुड़े आधा दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रदेश के चकबंदी आयुक्त जी एस नवीन ने बांदा और मिर्जापुर के चकबंदी अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। वहीं मैनपुरी में दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।