मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर चिड़ियाघर में बब्बर शेर भरत और शेरनी गौरी को बाड़े में प्रवेश कराया। इन दोनों दुर्लभ वन्यजीवों को मई के अंतिम सप्ताह में इटावा लायन सफारी से लाया गया था। अब गोरखपुर चिड़ियाघर आने वाले दर्शक बब्बर शेर की इस जोड़ी का दीदार कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने चिड़ियाघर के निदेशक और डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली। शेर के बाड़े के पास ही हरिशंकरी पौध का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
Site Admin | जून 15, 2024 8:25 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर चिड़ियाघर में बब्बर शेर भरत और शेरनी गौरी को बाड़े में प्रवेश कराया