जून 15, 2024 8:23 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी तय कर उनसे साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट ली जाए। वरिष्ठ अधिकारी हर प्रोजेक्ट की पंद्रह दिन पर समीक्षा करें, साथ ही परियोजनाओं की प्रगति को लेकर माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। हर परियोजना तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में निर्माणाधीन देवरिया बाईपास फोरलेन, नाला और तारामंडल क्षेत्र की सड़क का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।