मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की और सभी को जनता के बीच जाने, उनकी समस्याएं सुनने और उन्हें सुलझाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री जनता के बीच जाएं। जनता के साथ संवाद, समन्वय और संवेदनशीलता की नीति अपनाएं।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन को और प्रभावी बनाने पर जोर दें। मंत्रिपरिषद की बैठकों के लिए ई- कैबिनेट व्यवस्था और सभी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली प्रभावी ढंग से लागू करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन बनाने का लक्ष्य हर विभाग का है।
Site Admin | जून 8, 2024 8:38 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की