जून 8, 2024 6:38 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नये कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण का हिस्सा बताया

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जुलाई से लागू किये जा रहे नये कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण का हिस्सा बताया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि पंच प्रण में एक प्रण गुलामी की सभी निशानियों को समाप्त करना था। इस प्रण को पूरा करने के लिए अंग्रेजों द्वारा बनाये गये इंडियन पीनल कोड-1860, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड-1898, 1973 और एवीडेंस एक्ट 1872 को समाप्त कर तीन नये स्वदेशी कानून पारित किये गये हैं। नयी व्यवस्था के अनुसार इंडियन पीनल कोड-1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता-2023, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड-1898,1973 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और इंडियन एवीडेंस एक्ट-1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 को एक जुलाई से स्थापित किया जाएगा।