प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में प्रवास के दौरान आज शहीद अशफाख उल्ला खां प्राणी उद्ययान का भ्रमण एवं निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर में करीब एक सप्ताह पूर्व इटावा लायन सफारी से लाए गये पांच साल के बब्बर शेर भरत और सात साल की शेरनी गौरी को भी देखा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने गैंडों की जोड़ी हरी और गौरी को केला खिलाया और बाकी वन्य जीवों का अवलोकन कर चिड़ियाघर के अधिकारियों को उनकी समुचित देखभाल के निर्देश दिए।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गुरू गोरक्षनाथ के दर्षन पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से जुड़ी सुविधाओं और उनकी सुरक्षा के संबंध में मंदिर के कर्मचारियों से चर्चा भी की।
उन्होंने निर्देष दिए की दर्षन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।