मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 8:02 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी प्रत्याशी और मशहूर अभिनेता अरुण गोविल के लिए किया रोड शो

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रैलियां, रोड शो और घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हैं। इस चरण के चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है। भाजपा, बसपा और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राज्य के पश्चिमी हिस्से में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जहां इस महीने की 26 तारीख को 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह गौतमबुद्ध नगर जिले में पार्टी उम्मीदवार महेश शर्मा के लिए प्रचार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के भ्रष्टाचार के केंद्र के रूप में पहचान वाला नोएडा आज राज्य में कारोबार का केंद्र बन चुका है। डबल इंजन की सरकार ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है। उत्तर प्रदेष अब आपराधिक रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि निवेश, एक्सप्रेस वे और कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अलीगढ़ और हाथरस से सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों बिजेंद्र सिंह और जसवीर बाल्मीकि के लिए अलीगढ़ जिले में रैली की। उन्होंने जनता से नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ वोट करने की अपील की।
तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी प्रत्याशी और मशहूर अभिनेता अरुण गोविल के लिए रोड शो किया। उन्होंने पहले दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा और बागपत जिलों में रैलियों को संबोधित किया। श्री योगी ने लोगों से विकसित और सुरक्षित देश के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।
साथ ही बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी पार्टी प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थन में मेरठ जिले में एक रैली को संबोधित किया। अलग राज्य का सियासी दांव खेलते हुए मायावती ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाएगी और मेरठ में भी हाईकोर्ट की एक शाखा लाने की कोशिश करेगी।