मार्च 24, 2024 8:52 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से टीबी रोग के लक्षण और उपचार के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया

आज तपेदिक दिवस है। आज ही के दिन 1882 में डॉ. रॉबर्ट कोच ने क्षय रोग के जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस की पहचान की थी। इसका उद्देश्य टीबी रोग के बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से टीबी रोग के लक्षण और उपचार के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया है। अपने संदेश में श्री योगी ने कहा कि क्षय रोग मुक्त भारत को सामूहिक प्रयासों से वर्ष 2025 तक सिद्ध करके स्वस्थ भारत की नींव और मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।