मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि फार्मा सेक्टर में उत्तर प्रदेश पहले उपभोक्ता स्टेट था। दवाएं तथा अन्य जरूरी मेडिकल उत्पाद बाहर से आते थे। अब उत्तर प्रदेश फार्मा सेक्टर का उत्पादक और निर्यातक बन जाएगा। इसके लिए सरकार 2000 एकड़ में फार्मा पार्क बना रही है। यूपी में मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है। इससे फार्मेसी के क्षेत्र में युवाओं को भी व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री आज मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 24 करोड़ उनहत्तर लाख रुपये की लागत से बनने वाली फार्मेसी बिल्डिंग के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 4 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट तथा स्मार्टफोन वितरित किया।
Site Admin | मार्च 15, 2024 9:39 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 4 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट तथा स्मार्टफोन वितरित किया
