मार्च 15, 2024 9:37 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया साथ ही 1 हजार 488 करोड़ से अधिक की 466 परियोजनाओं की शुरुआत की। विश्वविद्यालय के शिलान्यास के साथ ही बलरामपुर के विकास में एक और अध्याय जुड़ गया है। 34 करोड़ रुपए से बने फुलवरिया ओवर ब्रिज और सिरसिया बिजलीपुर रिंग रोड के शिलान्यास से जनपद के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। वहीं मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती में 260 करोड़ से अधिक की 31 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।