मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 14, 2024 9:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

लोकार्पण-शिलान्यास के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में भी 1,090 करोड़ रूपये की 411 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने इन विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने गोण्डा में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही जिले की 1689 करोड़ रूपये की 422 विकास परियेाजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

 

मुख्यमंत्री कल अपने गृह जनपद गोरखपुर में होंगे। वह यहां खाद कारखाना क्षेत्र में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 1800 करोड़ रूपये की नई आवासीय टाउनशिप, राप्तीनगर विस्तार एवं स्पोट्र्स सिटी की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 51 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चार मंजिली फार्मेसी बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे।