मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2025 9:34 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 3 दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। महोत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम महोत्सव न केवल किसानों की आमदनी बढ़ाने का माध्यम है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।

महोत्सव के दौरान दो देशों के लिए आमों का एयर कार्गो रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में सभी स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।