मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 10:15 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल के 11,00 से अधिक उद्यमियों को 47 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या दौरे के दौरान रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना के तहत अयोध्या मंडल के 11 सौ से अधिक उद्यमियों को 47 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमियों के स्टार्टअप पर केन्द्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि वे सभी बैरियर हटाए गए हैं जो उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक थे। 


विगत आठ वर्ष में वे सभी बैरियर हटाये गए जो उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक हैं। उन सबको एक एक करके हटाया गया। आज उत्तर प्रदेश का युवा नौकरी प्राप्त कर रहा है। स्वतः रोजगार के साथ जुड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहे हैं। विकास के बड़ेबड़े कार्य होंगे। रहे हैं और विकास और विरासत को जोड़ करके नये भारत का ये  नया उत्तर प्रदेश अपने अन्नदाता किसानों के लिए अपनी मातृशक्ति के स्वावलंबन के लिए युवाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।  


इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किये और संतों से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज सदन में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,साहित्य यह समाज का दर्पण तो होता ही है। ये समाज के सृजन का आधार भी बनता है। समाज अगर सृजित होगा तो वह एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा। अच्छी लेखनी कालजयी लेखनी को पुनर्जीवित किए जाने की आवश्यकता है।

आज के समय में चुनौती है क्योंकि पढ़ने लिखने की परंपरा बा हुई है  डिजिटल मीडिया ने सोशल मीडिया ने अनेक बैरियर खड़े किये हैं। लेकिन इन बैरियर को पार करते हुए भी अगर हम कोई रास्ता फिर से बना सके और कोई कालजयी  रचना के सृजन का मार्ग इस प्रकार के लिटरेचर फेस्टिवल के माध्यम से आगे बढ़ा  सकेंगे तो निश्चित ही साहित्य के लिए भी समाज के लिए भी वह अत्यंत उपयोगी साबित होगा।


अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुक्त सभागार में अयोध्या के विकास के साथ-साथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ भी किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला