मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में खादी महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महोत्सव में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि खादी को महात्मा गांधी ने एक आंदोलन बनाया और खादी बनाने वाला चरखा भारत के स्वाभिमान का प्रतीक बना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेष में पिछले सात वर्शो में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को खादी के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। इस दौरान माटीकला के पांच लाभार्थियों के टूल किट और प्रमाणपत्र वितरित किये गये। खादी महोत्सव गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 17 जनवरी तक चलेगा। महोत्सव में हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ खादी से बने आकर्षक परिधानों के लगभग 130 स्टॉल लगाए गए हैं।