मार्च 14, 2024 9:27 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अंबेडकरनगर के सिविल लाइन ग्राउंड पर 2122 करोड़ रूपये की 4,977 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने दो निजी औद्योगिक विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले माफिया अंबेडकरनगर में जमीन पर कब्जा करते थे पर आज कोई माफिया किसी जमीन पर कब्जा या बेटी से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो माफिया का इलाज नहीं होता। माफिया पिछली सरकारों द्वारा पाले गए जीव थे, जो उन नेताओं की आजीविका के माध्यम बनते थे।

श्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने चार करोड़ देशवासियों को आवास दिया। उन्होंने कहा कि पहले गरीब और भक्त को आवास दिया गया, फिर भगवान के मंदिर का भी निर्माण किया गया। श्री योगी ने कहा कि यदि डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो यूपी में 56 लाख गरीबों को मकान नहीं मिल पाता। पहले लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन आज हर जरूरतमंद को बिना भेदभाव गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।