मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 9:11 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शहर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में शहर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। 2 एकड़ भूमि पर बने इस मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण श्री योगी की विधायक निधि से 5 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है। उन्होंने कहा कि एक फिट युवा ही एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की आधारशिला तैयार कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक इंटरनेशनल स्टेडियम को हम गोरखपुर के अंदर अलग से देने जा रहे है। ये खेल कूद की गतिविधियों को इसलिये ग्रामीण क्षेत्र में सहजनवा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण वर्तमान में चल रहा है। अन्य क्षेत्रों में भी हम लोग इसको बनाने की प्रक्रिया को तेजी के साथ आगे बढ़ा रहे है जिससे हमारा युवा स्वास्थ्य अपने को फिट महसूस कर सके। एक फिट युवा ही स्वस्थ्य युवा के रूप में स्वास्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की आधारशिला तैया कर सकता है और शारीरिक रूप से स्वस्थ है तो मानसिक रूप से स्वस्थ होकर देश को एक नई दिशा की ओर अग्रसर करने में अपना योगदान दे सकता है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आज गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में 2 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से बनाए गए नवीन आश्रय गृह का लोकार्पण किया। साथ ही राप्ती नदी में गिरने वाले नालों के प्राकृतिक विधि से जल शोधन की 2 करोड़ 70 लाख रुपये की नगर निगम की परियोजना का भी शुभारंभ किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला