मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 11:49 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली सफल लैडिंग पर खुशी व्यक्त की

 

जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल पहली बार विमान की लैंडिंग की गई। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के. आर. नायडू के साथ प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि इस एयरपोर्ट के संचालन से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और यह आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में पहचान बनाएगा।

यह प्रदेश का पांचवां अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ डाॅक्टर अरूणवीर ने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण तीन साल दो माह 11 दिन में पूरा हुआ है, जो अपने आप में रिकाॅर्ड है।

एयरपोर्ट पर विमान की सफलतापूर्वक पहली लैडिंग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आज का दिन देश और उत्तर प्रदेष के लिये ऐतिहासिक है। प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास के रन-वे पर नये भारत का नया उत्तर प्रदेश, नई उड़ान भर रहा है। नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर कल दोपहर में दिल्ली से उड़ान भरने वाले व्यावसायिक विमान ने पहली लैंडिंग की, जिसका स्वागत वाटर कैनन से किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला