मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताते हुए कहा कि यह ऐसी पहली बीमा योजना है जिसमें लाभार्थी को एक भी पैसा नहीं देना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के हर नागरिक की आरोग्यता का लक्ष्य लेकर चलायी जा रही इस योजना पर केन्द्र और प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री कल गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित आयुष्मान वय वंदन कार्ड वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के 19 लाभार्थियों को अपने हाथों से कार्ड प्रदान कर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए स्वस्थ भारत का होना जरूरी है। आयुष्मान योजना का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश के लोगों को मिला है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने लखनऊ में किसानों के लिए आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के हित के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं।