मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 3, 2024 11:29 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन परियोजना के कार्यों का थर्ड पार्टी सत्यापन कराने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ में हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन परियोजना के कार्यों का थर्ड पार्टी सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि हर परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं जो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर सभी काम समय से करायें। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जलापूर्ति के कार्यों के चलते खराब हुई सड़कों की मरम्मत का भी काम समय से पूरा कराने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से आवश्यक मार्गदर्शन लिया जाए, जिसके आधार पर विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री रामकेश निषाद मौजूद रहे।

 

उधर, प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि दुग्ध सहकारी समिति से जुड़े कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिये किसानों को बेहतर नस्ल के पशुओं के पालन के लिये जागरूक किया जाए। साथ ही उन्हें वैज्ञानिक तरीके से पशुओं के पालन-पोषण के लिए प्रशिक्षित कराया जाए।