मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण- गीडा के 35वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 209 करोड़ की उनयासी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1 हजार 86 करोड़ निवेश की 85 औद्योगिक इकाइयों को भूखंडों का आवंटन पत्र वितरित किया। साथ ही ‘निवेश मित्र पोर्टल’ पर गीडा की 20 सेवाओं के एकीकरण और ट्रेड शो और प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में प्रदेश सरकार ने लगभग 4 हजार 500 करोड़ रूपए से अधिक के निवेश के प्रस्ताव को धरातल पर उतारा है, जिससे पूर्वांचल के हजारों नौजवानों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिले हैं।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 8:35 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के 35वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 209 करोड़ की 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
