मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रस्तावित कुकरैल नाइट सफारी पार्क और चिड़ियाघर की समीक्षा बैठक के दौरान श्री योगी ने कहा कि दिसंबर 2026 तक उत्तर प्रदेश और देश को पहली नाइट सफारी की सौगात देने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए। राजधानी लखनऊ में बनने जा रही यह नाइट सफारी देश और दुनिया के प्रकृति प्रेमियों के लिए एक नया गंतव्य होगा। यह दुनिया की पांचवीं नाइट सफारी होगी। निर्माण कार्य हर हाल में जून 2026 तक पूरा कर लिया जाए।
वहीं एक अन्य बैठक में 26 दिसम्बर से शुरू हो रहे संविधान के अमृत महोत्सव वर्ष के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री योगी ने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालयों और विद्यालयों में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जाये।
राज्य में लॉजिस्टिक्स सेक्टर की समीक्षा करते हुए श्री योगी ने सुदृढ़ नीतिगत ढांचा तैयार करने की आवश्यकता बताई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अंतिम छोर तक सुगम डिलीवरी के लिए परिवहन अवस्थापना तथा यातायात योजना बनायी जाए।