मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया है। श्री योगी ने आज गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में गोरखपुर और आसपास के जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं से जुड़ी शिकायतों का न सिर्फ संज्ञान लिया जाये, बल्कि संतुष्टिपरक समाधान भी सुनिश्चत किया जाना चाहिये।
जनता दर्शन के दौरान अपराध और जमीन पर कब्जा किये जाने संबंधी शिकायतों के अलावा लोगों ने इलाज के लिये आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इलाज के मामले में धन का अभाव नहीं होने दिया जायेगा और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।