लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कल प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन हर नागरिक को स्वस्थ और एकजुट रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और आज के भारत की अखंडता में सरदार पटेल का महान योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ एकता की दौड़ है, बल्कि स्वस्थ रहने के संकल्प का प्रतीक भी है। इस मौके पर श्री योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
उधर, गोरखपुर के प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने नौकायन से शुरू हुयी रन फाॅर यूनिटी दौड़ में शामिल होकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।