मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के रामगढ़ताल में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोइंग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल के पास एक विश्व स्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर बनाने के लिए सरकार रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को जगह उपलब्ध कराएगी। श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है।
उन्होंने कहा- जब हम अच्छा सोचते है तो हमारी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती है, समाज के निर्माण के लिये, राष्ट्र के उत्थान के लिये, खेल और गतिविधियां उन सबका आज हिस्सा बन चुकी है। पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में लीडरशिप में आज भारत के अन्दर खेल और खेलकूद से जुड़ी हुई गतिविधियों में बहुत परिवर्तन आया है।
खेलों इंडिया खेलो हो, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता हो, फिर इंडिया मूवमेंट हो, ये सभी खेल और खेलकूद से जुड़ी हुई गतिविधियां है और इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश ने भी अपने आपको प्रधानमंत्री मोदी के इस मिशन के साथ जोड़ने का कार्य किया है।
तीन दिवसीय 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में बालक और बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी जीती। वहीं बालक वर्ग की चैंपियनशिप महाराष्ट्र की टीम बनी जबकि बालिका वर्ग की चैंपियनशिप पंजाब की टीम ने