अक्टूबर 25, 2024 8:42 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर अठाईस अक्टूबर से पन्द्रह नवम्बर तक प्रदेश भर में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर अठाईस अक्टूबर से पन्द्रह नवम्बर तक प्रदेश भर में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिये हैं।

 

कल लखनऊ में एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक चौबीस घंटे अनवरत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

 

बैठक में मुख्यमंत्री ने त्योहारों के दौरान शांति और  सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने के लिए हर जिले में टीमें तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं।