मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 9, 2023 7:32 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का औपचारिक उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भदोही में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का औपचारिक उद्घाटन किया। भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी क्षेत्र को वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र बताते हुए श्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को मंच प्रदान करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भदोही में पहले भय और आतंक का माहौल होता था लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय मेला लग रहा है। श्री योगी ने कहा कि हाल में नोएडा में अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से कारीगरों और शिल्पकारों ने अपने उत्पादों को विश्वभर से आए लोगों के समक्ष प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 महीने के भीतर 2 अंतरराष्ट्रीय मेलों का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार एक जनपद-एक उत्पाद योजना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने शिल्पकारों के कौशल विकास और प्रौद्योगिकी के समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ने प्रदेश के निर्यात को पिछले 4 वर्षो में लगभग 250 गुना बढ़ाने में मदद की है।