मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 19 सौ 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इनमें 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी और 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवा पहले नौकरी और रोजगार के लिए देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भटकते थे, लेकिन आज उन्हें अपने ही प्रदेश और अपने ही जनपद में नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि योग्य लोगों का चयन कर उनकी योग्यता और क्षमता का उपयोग प्रदेश के विकास के लिए किया जा सके।
उन्होंने कहा- हमने नियुक्ति की प्रक्रिया की सरकारी नियुक्तियां हो या निजी क्षेत्र में नियुक्तियां या संविदा के आधार पर व्यक्ति की योग्यता और उसकी क्षमता को ध्यान में रखकर के जब ये नियुक्ति की प्रक्रिया ईमानदारी से आगे बढ़ी तो परिणाम है कि हर एक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश तेजी के साथ दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उस विकास का लाभ प्रतिभा के बेहतर पयोग का लाभ आज उत्तर प्रदेश को प्राप्त हो रहा है। जो छठी सातवीं अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश की थी आज वो देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था के रूप में अपने अच्छे है।
नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। फिरोज़ाबाद के कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां की हैं, जिसका युवाओं को काफी लाभ मिला है।