मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सात दिवसीय सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रेडीमेड गारमेन्टस के लिये हमारे पास संसाधन और संभावना दोनो उपलब्ध है, यदि महिलाओं को रेशम उत्पादन, प्रोसेसिंग, रेडिमेड, गारमेंट, डिजाइनिंग, मार्केटिंग और पैकेजिंग के साथ जोड़ लिया जाए तो प्रदेश और देश इस व्यापार में दुनियाभर में अपनी धमक बना सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेशम उत्पादन को चैरासी गुना बढ़ाने में हमने सफलता प्राप्त की है। अब वह समय आ गया है कि प्रदेश का किसान रेशम उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रेषम मित्र पत्रिका का विमोचन किया और सोलह कृषकों, उद्यमियों, संस्थाओं तथा डिजाइनरों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने सिल्क एक्सपो में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।