मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 9:30 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में 1,147 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में 1,147 करोड़ रूपये की एडवांस डायबिटिज सेंटर, टेली आईसीयू, सलोनी हार्ड सेन्टर और काॅलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलाॅजी के हास्टल का उद्घाटन किया। साथ ही एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ड सेन्टर के द्वितीय चरण और रैन बसेरे का षिलान्यास भी किया।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हजार सत्रह से पहले जहां प्रदेश में केवल अट्ठारह जिलों में ही मेडिकल काॅलेज थे, वहीं आज चैसठ जिलों में मेडिकल काॅलेज संचालित हो रहे है। प्रदेश आज वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल काॅलेज की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एमबीबीएस और पीजी की सीटें पहले की तुलना में दो गुनी बढ़ गयी है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहें।