मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ एसजीपीजीआई में एक हजार 147 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें एडवांस डायबिटीज सेंटर, टेली आईसीयू, सलोनी हार्ट सेंटर प्रथम चरण का आज उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश तेजी से वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा- पिछले साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश के अंदर जो गवर्नमेंट सेक्टर के मेडिकल कॉलजेज थे जो मात्र प्रदेश के अंदर दो हज़ार सत्रह तक प्रदेश के अंदर केवल अट्ठारह जनपदों में फैले हुए थे। आज उनकी संख्या बढ़करके चौंसठ जनपद हमारे आज ऐसे हो चुके हैं जहां कोई न कोई मेडिकल कॉलेज खड़ा है। वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर हम तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। एमबीबीएस की सीट्स पहले की तुलना में दोगुने से अधिक हुई है। पी जी की सीट्स भी यूपी के अंदर पहले की तुलना में दोगुने से अधिक हुई बढ़ी है।