मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 9:17 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 अक्टूबर तक चलने वाले सिल्क एक्सपो का लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 अक्टूबर तक चलने वाले सिल्क एक्सपो का आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 16 कृषकों, उद्यमियों, संस्थाओं व डिजाइनरों को पं0 दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने रेशम उत्पादन को 84 गुना बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है।

 

उन्होंने कहा कि आधी आबादी को रेशम उत्पादन के क्षेत्र से जोड़ दिया जाए तो रेडिमेड गारमेंट के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश दुनिया के देशों में स्थान पा सकता है। 

 

उन्होंने कहा- अगर हम आधी आबादी के एक बड़े तबके को जो कार्य चाहती है अगर हम उन्हें रेशम उत्पादन के साथ जोड़ दें, प्रोसेसिंग के साथ जोड़ दें, रेडीमेड गारमेंट्स के साथ जोड़ दें, डिजाइनिंग के साथ जोड़ लें, मार्केटिंग के साथ जोड़ लें पैकेजिंग के साथ जोड़ लें तो आज दुनिया के अंदर रेडीमेड गारमेंट्स में जो छोटे-छोटे देश आज अपनी धमक बनाये हुए हैं, उनका स्थान उत्तर प्रदेश और भारत ले सकता है और इस संभावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने तमाम अन्य कदम उठाए हैं।