प्रयागराज महाकुंभ को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार इजराइल का सहयोग लेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल इजराइल के राजदूत रूवेन अजार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान इजराइल और भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश के मध्य संबंधों को और प्रगाढ़ करने, नौकरियों की संख्या बढ़ाने, पुलिस आधुनिकीकरण और कुंभ में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। इजराइल में प्रदेश के पांच हजार से अधिक लोग काम करने गए हैं, जिनका प्रदर्शन उत्कृष्ट पाया गया है। इजराइल की सरकार अन्य लोगों को भी वहां काम देने की इच्छुक है। ड्रिप इरिगेशन तथा पेयजल के क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा हुई। बता दें कि बुंदेलखंड में ग्राउंड वाटर तथा आगरा में पीने के पानी के क्षेत्र में इजराइल सहयोग कर रहा है।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 11:07 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजराइल के राजदूत रूवेन अजार से शिष्टाचार भेंट की
