मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुई हिंसा की घटना को लेकर आज लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।
बहराइच के हरदी क्षेत्र में कल दुर्गाप्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई झड़प में एक युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश आज बहराइच पहुंचे।
बहराइच में कल हुई घटना के बाद पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही हरदी थाना के प्रभारी निरीक्षक समेत दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। गोलीबारी में मारे गए युवक का आज दोपहर उसके गांव रेहुआ मंसूर में पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया।
घटना स्थल से 15 से 20 किलोमीटर के आसपास तक आगजनी और पथराव किया गया। स्थिति को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। फिलहाल आला अधिकारी बहराइच में मौजूद रहकर स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।