मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एससी एसटी आयोग के पदाधिकारियों से लोगों से संवाद कर योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एससी एसटी आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्षों और सदस्य के साथ कल बैठक में यह निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष टीमें बनाकर पहले चरण में मंडल मुख्यालय और दूसरे चरण में जिलों का दौरा कर लोगों से संवाद करें। साथ ही एससी एसटी हॉस्टलों का दौरा कर वहां की साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करें। आयोग के पदाधिकारी छात्रों से चर्चा कर उनको मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लें। श्री योगी ने निर्देश दिए कि अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को मिल रही निःशुल्क कोचिंग का भी आकलन किया जाए। उन्होंने कहा कि मुसहर, थारू, चेरो, सहरिया आदि जनजातियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले इस दिशा में काम किया जाये।