मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनायें तय समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 अक्तूबर को प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियों की भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ पहुंचे हैं, यहां दुर्गापूजा उत्सव में शामिल होने के बाद वह सिगरा खेल स्टेडियम जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किए। उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीस अक्तूबर के प्रस्तावित दौरे में 650 करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।