मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में कल शाम एक शिक्षक दंपती और उनकी दो बेटियों की गोली मारकर की हत्या का संज्ञान लेते हुए कड़ी कारवाई के निर्देश दिए हैं। रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के निवासी सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दो बेटियों को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर गोली मार दी। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वारदात के पीछे आपसी रंजिश मानी जा रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।