राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज प्रदेशभर में मनाई जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दोनों विभूतियों को नमन किया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने पहले थे। इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शांति और सद्भाव स्थापित होगा, जिसकी आज बहुत आवश्यकता है। वहीं शास्त्री जी ने देश को यशस्वी नेतृत्व प्रदान किया, इसलिए देश उनका स्मरण करता है।