मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। बैठक में दो प्राइवेट विश्वविद्यालयों की स्थापना का प्रस्ताव पारित हो गया। यह प्राइवेट विश्वविद्यालय मथुरा और मेरठ में खोले जायेंगे। इसके लिए निवेशकों को स्टाम्प में 20 से 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई।
इसके तहत प्रदेश में एक लाख युवाओं को हर साल कारोबार के लिये पांच लाख रुपये बिना ब्याज दिये जायेंगे। मंत्रि परिषद के फैसलों की जानकारी देते हुए श्री सचान ने बताया कि योजना में छह महीने तक युवाओं को कोई किस्त नहीं देनी होगी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान जिसमें एक लाख नौजवानों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का बिना ब्याज के प्रशिक्षित और शिक्षित युवाओं को सूक्ष्म इकाइयों के लिए हम लोग लोन दे कर के और उनकों रोजगार सृजन से जोड़ेंगे।
मंत्रि परिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश में बायो प्लास्टिक्स उद्योग नीति-2024 बनाने, बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ सोलर पार्क बनाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल गई। इसके अलावा चार हजार करोड़ रुपये से यूपी एग्री परियोजना लागू करने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया।
इस परियोजना को 8 मंडलों के 28 जनपदों में लागू किया जायेगा, जिनमें 7 आकांक्षी जनपद और 50 आकांक्षी ब्लाक षामिल है। बैठक में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत मक्का, बाजार और ज्वार क्रय नीति और उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 को भी मंजूरी मिल गई।