सितम्बर 30, 2024 11:42 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1170 करोड़ की लागत से निर्मित पेप्सिको के बाॅटलिंग और डेयरी उत्पाद प्लांट का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल गोरखपुर में एक हजार 170 करोड़ की लागत से निर्मित पेप्सिको के बाॅटलिंग और डेयरी उत्पाद प्लांट का लोकार्पण किया। इस प्लांट में कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक और डेयरी उत्पाद तैयार किये जायेंगे। इस दौरान श्री योगी ने युवाओं को उद्यमिता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये जल्द ही सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना लाने जा रही है।

सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के रूप में एक नई स्कीम लाने जा रही है। यह नई स्कीम जो आज परिप्रेक्ष्य में अगर कोई युवा अपना उद्यम स्थापित करना चाहता है, तो पांच लाख रुपये तक का लोन इंट्रेस्ट फ्री देंगे, यानी बिना ब्याज के वह लोन ले सकता है। पहले चरण में पांच लाख तक का, दूसरे चरण में दस लाख तक के लोन को हम उनको ब्याज मुक्त उपलब्ध कराने में मदद करेंगे।

 

इससे पहले श्री योगी ने गुरुकुल सोसायटी की ओर से संचालित गुरुकुल विद्यालय में सभागार और नवनिर्मित कक्षाओं तथा स्मार्ट क्लास का भी लोकार्पण किया। साथ ही गीता वाटिका में आयोजित हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर स्थानीय सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव और गोरखपुर गुरुकुल सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला