मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले तीन दिनों से खराब मौसम की वजह से हो रही बारिश और पहाड़ों से छोड़े गए पानी से प्रदेश के 11 जिलों में उत्पन्न बाढ़ के हालातों की कल समीक्षा की। उन्होंने सभी 11 जनपद कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, बलिया, फर्रुखाबाद, गोंडा, कानपुर नगर, जीबी नगर, सीतापुर, हरदोई और शाहजहांपुर के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। श्री योगी ने कहा कि संबंधित जनपद के अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखने और तेज करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाए। उनके निर्देश पर सभी प्रभावित जनपदों में एसडीआरएफ और एनडीआरफ, पीएसी की नई कई टीमों को तैनात कर दिया गया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है। श्री योगी ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है, या पशु हानि हुई है उन्हें भी वित्तीय मदद प्रदान की जायेगी।
उधर, प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। कुशीनगर, श्रावस्ती, पीलीभीत सहित 11 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बारिश से जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं बारिश जनित हादसों में 12 और लोगों की जान चले जाने से मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है।