सितम्बर 29, 2024 10:52 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गीता वाटिका में भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल देर शाम अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे। वह आज गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में वरूण बेवरेजेज की ओर से 1,170 करोड़ रू पये की लागत से लगाई गई पेप्सीको के प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
 
 
मुख्यमंत्री ने 08 अप्रैल 2023 को इस इकाई की स्थापना के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया था। एक साल के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद गीता वाटिका में भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 132 जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।