सितम्बर 28, 2024 8:38 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रेवरेज की यूनिट का गोरखपुर में उद्घाटन करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मल्टीनेशनल ब्रांड पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रेवरेज की यूनिट का गोरखपुर में उद्घाटन करेंगे। यह इकाई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के बाद अब तक गीडा क्षेत्र में दो हजार सात सौ सड़सठ करोड़ रुपये के धरातल पर उतर चुके निवेश प्रस्ताव का हिस्सा है। इन प्रस्तावों के जरिये चार हजार तीन सौ उन्नीस लोगों को रोजगार भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री कल ही गीता वाटिका में हनुमान प्रसाद पोद्दार की एक सौ बत्तीसवीं जयंती समारोह के श्रद्धार्चन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।