मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल एक उच्चस्तरीय बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दो माह संचारी रोग की दृष्टि से संवेदनशील हैं इसलिए विशेष अभियान के माध्यम से इन रोगों के रोकथाम के लिये अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। सभी जिलों में ब्लड बैंक और ब्लड सेपरेशन यूनिट क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि सत्रह सितम्बर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाय।
Site Admin | सितम्बर 24, 2024 11:51 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
