मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में कल 765 करोड़ रुपये की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने पन्द्रह सौ से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट भी वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने के लिये सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ और हर गरीब को राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। श्री योगी ने कहा कि मिर्जापुर में कई विकास योजनाओं का काम शुरू होने जा रहा है।
दस वर्ष पहले मिर्जापुर जनपद की क्या स्थिति थी। इस जनपद में कनेक्टिविटी का अभाव था। गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। मां विंध्यवासिनी धाम के पवित्र मंदिर इस पवित्र शक्तिपीठों की क्या स्थिति रहा करती थी। यहां की सड़कों के क्या हालात थे और किस प्रकार से यहां गुंडा राज और माफिया राज हावी था ये किसी से छुपा हुआ नहीं है। बदलते हुए उत्तर प्रदेश को पिछले साढ़े सात वर्ष के अंदर देखा है। बदलते हुए मिर्जापुर को भी आपने महसूस किया होगा। आज मैं भी गौरव की अनुभूति करता हूं क्योंकि मिर्जापुर के पास यहां की पहचान मां विंध्यवासिनी का पावन धाम आज भव्य और दिव्य रूप ले चुका है।