उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मिर्जापुर जिले का दौरा करेंगे। वह रोजगार मेला, ऋण वितरण, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद वह विन्ध्यांचल धाम जाएंगे और मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे।
उधर, गोरखपुर प्रवास के दौरान आज लगातार तीसरे दिन भी मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लगातार तीन दिनों के प्रवास में मुख्यमंत्री ने करीब नौ सौ लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं की सुनवाई की है।