प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में सैमसंग इनोवेशन कैंपस द्वारा आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय और इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट आईटीएम के बीटेक के करीब 600 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। उन्होंने कहा कि करोड़ों युवाओं को नौकरी और रोजगार के लिये निवेश की संभावनाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार, उद्योग लगाने के साथ रोजगार की भी गारंटी दे रही है।
आज हमारे पास 27 सेक्टोरियल पाॅलिसिज है, हरेक सेक्टर की और हर पाॅलिसी को हमने इंप्लायमेंट के साथ जोड़ा है। अपनी जो औद्योगिक विकास की पाॅलिसी बनायी तो उसमें हमने औद्योगिक और रोजगार की पाॅलिसी नाम उसको दिया। हमने कहा औद्योगिक निवेष होगा सरकार इंवेस्टमेंट देगी लेकिन इंसेस्टिव देगी लेकिन इंसेस्टिव के साथ उन्हें रोजगार देने की गारंटी भी हमें देनी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कल ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 55वीं और महंत अवेद्यनाथ की 10वीं पुण्यतिथि के तहत साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। समारोह के आखिरी दिन ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय विभेद, छुआछूत, और अश्पृश्यता के चलते जब तक सामाजिक एकजुटता का अभाव रहेगा, तब तक राष्ट्रीय एकता को चुनौती मिलती रहेगी। यही कारण है कि भारत की मार्गदर्शक संत परम्परा ने समाज को जोड़ने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में निर्माणाधीन गौरव संग्रहालय का कल शाम निरीक्षण भी किया।